मारपीट का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

बिलासपुर. ओम नगर निवासी संजीव टंडन और धर्मेंद्र गेंदले द्वारा नशे का कारोबार किया जाता है। इससे मोहल्ले के लड़के नशे के गर्त में डूब रहे हैं जिसे देखते हुए इसकी शिकायत की गई थी। जिसके बाद गवाह देने वाले लोगों के साथ नशे के कारोबारियों के साथियों ने मारपीट और गुंडागर्दी शुरू कर दी । 25 जुलाई की रात यह लोग पूरे योजनाबद्ध तरीके से तलवार पाइप रॉ डंडा लेकर ओम नगर में रहने वाले दिलावर सूर्यवंशी के घर पहुंचे लेकिन उसके नहीं मिलने पर उसके भतीजे अंशु उर्फ रोशन पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिलावर सूर्यवंशी की भी पिटाई की। इस मामले में पुलिस संजीव टंडन धर्मेंद्र गेंदले विक्कू और विकास समीर कोसले के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर इनकी तलाश कर रही थी मामले में गोलू टंडन और राजा बिहारी फरार थे जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी मुखबिर से सूचना मिली कि फरार गोलू उर्फ गुरु टंडन मिनी बस्ती में छुपा हुआ है जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि यह खतरनाक अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका हैं।