मार गिराए यूक्रेनी विमान का मामला: कनाडा के PM ने ईरानी राष्ट्रपति से फोन पर कही यह बात


ओटावा. कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने तेहरान में पिछले सप्ताह मार गिराए गए यूक्रेन के यात्री विमान के बारे में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी (hassan rouhani) से फोन पर बात की. विमान में सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टुड्रो ने शनिवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने रूहानी से कहा कि ईरान द्वारा विमान को मार गिराने की बात स्वीकार करना परिवारों को जवाब देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन इस संबंध में और ज्यादा किया जाना चाहिए.

टुड्रो ने कहा, “पूरी जांच जरूर होनी चाहिए.” उन्होंने कहा, “इस तरह की भयावह त्रासदी कैसे हो सकती है, इस पर हमें पूरी जानकारी व स्पष्टता चाहिए.” बातचीत के दौरान, रूहानी ने विमान दुर्घटना के दौरान की परिस्थितियों और आगे की जांच का वादा किया.

रूहानी ने कहा कि ईरानी सेना द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि मानवीय भूल के कारण विमान मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि ईरान घटना पर अधिक प्रकाश डालने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून के ढांचे में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का स्वागत करता है.

इससे पहले, शनिवार को ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने स्वीकार किया कि उसकी एक मिसाइल ने आठ जनवरी को कीव जा रही यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) की उड़ान पीएस75 को मार गिराया था, जिसके बाद रूहानी और टुड्रो की फोन पर वार्ता हुई है. विमान को ईरानी सेना ने गलती से अमेरिकी क्रूज मिसाइल समझ मार गिराया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!