मालखरौदा बीएमओ पर शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई…??
बीएमओ अपने दादा का 15 साल विधायक रहने का रौब मारती भी दिखीं थी क्या सच में है इनके दादा जी कोई बड़ी हस्ती जिस वजह से नहीं हो रही है कार्रवाई…??
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी किया था मालखरौदा बीएमओ के खिलाफ आंदोलन पर नहीं हुई कोई कार्यवाही..???
क्षेत्रीय विधायक से भी लगाई जा चुकी है पीडि़त द्वारा गुहार, कार्रवाई की मांग पर नहीं हुई अब तक सच की जीत…??
जांजगीर-चांपा। जिले के मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हमेशा से सुर्खियों में बना रहा है। जो कि यहां की बीएमओ द्वारा लगातार किसी ना किसी प्रकार से लापरवाही की जाति है, जिस वजह से कलेक्टर के पास भी शिकायत किया जा चुका है फिर भी अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों बीएमओ मालखरौदा के ऊपर पैसा मांगने का भी आरोप लगा था जिसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी जांजगीर चांपा के पास किया गया था, पर अब तक कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है।
मालखरौदा बीएमओ आपने दादा के 15 साल विधायक रहने का रौब मारती भी दिखीं थी
आपको ज्ञात ही होगा कि पिछले माह एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर मालखरौदा बीएमओ अपने दादा के 15 साल विधायक रहने का रौब मारती ग्रामीणों से नजर आ रही थी, जिस पर कहा कि मेरे दादा भी 15 साल विधायक थे मैं भी उन्हीं की परिवार से हूं। फिर ग्रामीणों ने उनसे शांतिपूर्वक बात करने को कहा फिर भी बीएमओ मालखरौदा द्वारा लगातार उन पर बरसते नजर आ रहे थे।
शिवसेना ने भी कि थी मालखरौदा बीएमओ के खिलाफ आंदोलन
जिले के शिव सैनिकों ने मालखरौदा बीएमओ के खिलाफ आंदोलन की थी जिस पर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा बोला गया था कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी, पर अब तक इस पर भी कार्रवाई नहीं हुआ है। इससे शिवसैनिक कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। शिव सैनिकों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होती तो हम मुख्यमंत्री के नाम से सौंपेंगे ज्ञापन।
जैजैपुर विधायक से भी लगाई जा चुकी है पीडि़त परिजनों द्वारा गुहार
आपको बता दें कि मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ कात्यानी सिंह द्वारा बीते दिनों में अंजू मनहर पति कोमल प्रसाद मनहर से 10 हजार रुपए की मांग किया गया था, दरसल अंजू मनहर के गर्भ में ही मृत्यु हुए बच्चे को गर्भपात कराने के लिए यह रूपये की मांग की गई थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग में एक किश्त का बातचीत का सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था, जिसमें मालखरौदा बीएमओ द्वारा एक किस्त 3 हजार रुपये दिए गए थे और उसके बाद भी और जमा करने वाली बातचीत उजागर हुआ था। मामले को लेकर पीडि़त व्यक्ति कोमल प्रसाद ने इस मामले को लेकर जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा से 24 जून 2020 को विधायक कार्यालय जैजैपुर में उपस्थित होकर विधायक को लिखित शिकायत की थी। जिस पर विधायक द्वारा उचित निर्णय लेने के बाद जल्द कार्रवाई करने की आश्वासन दिया गया था फिर भी अब तक कार्यवाही नहीं होना समझ परे हैं।
अब एक ही सवाल उठ रहा है कि या तो इनके दादा सच में कोई बड़ी हस्ती है, जिसकी वजह से कार्रवाई नहीं हो रही या फिर कांग्रेस के किसी बड़े नेता का इनके सर पर हाथ है।