माल लदान के क्षेत्र में बिलासपुर रेल मंडल का बेहतरीन प्रदर्शन
बिलासपुर. बिलासपुर मण्डल द्वारा कोविड़-19 का उपयोग एक अवसर के रूप में अपनी पूरी दक्षता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए किया है | अपने समर्पित रेल कर्मचारियों के सतत अनुशासित प्रयास तथा अधिकारियों के कुशल प्रबंधन से माल लदान के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन लगातार किया जा रहा है | कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों के बावजूद बिलासपुर मण्डल द्वारा लदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए इस वित्तीय वर्ष -2020-21 के 01 अप्रेल से 04 नवम्बर तक 73.87 मिलियन टन माल लदान किया जा चुका है जो कि विगत वित्तीय वर्ष 2019-20 के 01 अप्रेल से 04 नवम्बर तक किए गए लदान में 73.85 मिलियन टन लदान से कही ज्यादा है । यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्योंकि देशव्यापी कोरोना आपदा जैसी कठिन व विपरीत परिस्थितियों के वावजूद यह उपलब्धि हासिल की गई है | यह आंकड़ा समय एवं परिस्थिति के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण एवं आशाजनक है । इस दौरान मण्डल में अधोसंरचना विकास के साथ ही साथ सुरक्षा, संरक्षा तथा मैंटेनेंस के अनेकों कार्य भी तीव्र गति से किए गए हैं |मण्डल रेल प्रशासन द्वारा अपनी इस लोडिंग परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास में लगा है | विजनेस डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से अधिकारीगण विभागीय कार्यों के साथ ही साथ फेक्ट्री मालिकों, कंपनियों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से संपर्क स्थापित करते हुये रेलवे द्वारा दी जा रही रियायत योजनाओं से अवगत कराते हुये रेल के माध्यम से लदान लदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं |