मासूम बच्चीो को तालाब में फेंकने वाली मां एवं उसके प्रेमी का चालान मात्र 17 दिनों में हुआ पेश
भोपाल. न्यायिक मजिस्ट्रेूट प्रथम श्रेणी भोपाल श्रीमती स्नेहा सिंह के न्याययालय में थाना तलैया द्वारा जघन्या एवं सनसनीखेज प्रकरण में अपनी बच्ची को तालाब में फेंककर हत्या करने वाली आरोपी मॉं सोनम चौरसिया उम्र 23 साल नि. रेलवे कालोनी औबेदुल्ला गंज एवं उसके प्रेमी शिवम कुशवाह उम्र 22 साल नि. रायसेन के विरूद्ध मात्र 17 दिनो में त्वरित अनुसंधान कर 255 पेज चालान पेश किया। थाना तलैया द्वारा उपसंचालक लोक अभियोजन केके सक्सेना, जिला अधिकारी राजेन्द्र उपाध्यय एवं वरिष्ठ एडीपीओ आशीष त्यागी के मार्गदर्शन में त्वरित गति से अनुसंधान कर चालान पेश किया गया है। प्रकरण में आगामी दिनांक 14/10/2020 है।
वरिष्ठा एडीपीओ आशीष त्यागी ने बताया कि दिनांक 18/09/2020 को थाना तलैया को सूचना मिली कि शीतला माता मंदिर घाट के पास बडे तालाब में एक शिशु का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसको पानी के बाहर सुरक्षार्थ निकाला गया। बच्ची की उम्र लगभग 1 साल होगी। उक्त सूचना पर थाना तलैया द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जॉंच शुरू की। जॉंच के दौरान मृतिका बच्ची का फोटोग्राफ व सूचना तैयार कर शहर के सभी थानों एवं सोशल मीडियाए प्रिंट मीडिया। इलेक्ट्रानिक मीडिया को इस सनसनीखेज घटना से अवगत कराकर प्रचार-प्रसार कराया गया। जिस पर से अज्ञात मृतिका बच्चीे के संबंध में थाना प्रभारी के दूरभाष पर उनि वीरेन्द्रज सेन रायसेन ने बताया कि ओबेदुल्लारगंज क्षेत्र में दो दिन पहले एक महिला व बच्ची गुम हुई है, आप तस्दीरक करा लें। जिसके बाद थाना प्रभारी तलैया भोपाल द्वारा औबेदुल्लाबगंज थाने में संपर्क किया। थाने के मोहर्रिर द्वारा बताया गया कि एक महिला व बच्ची 16/09/2020 को गुम हुई है, जिसकी रिपोर्ट गुमशुदा बच्ची व महिला के पति जितेन्द्र चौरसिया नि. रेलवे कालोनी औबेदुल्लामगंज द्वारा दर्ज कराई गई थी। थाना प्रभारी द्वारा गुमशुदा के ससुराल व मायके पक्ष के दोनों तरफ के लोगों को दिखाया जिनके द्वारा मृतिका बच्ची को अपनी नातिन के रूप में पहचाना। जिसका नाम शानवी उम्र 9 माह तथा लडकी की पिता रघुनंदन ने बताया कि दिनांक 17/09/2020 को 1 बजे दिन में मोहल्ले का शिवम कुशवाह नाम का लडका मेरी बेटी सोनम व नातिन को अपने साथ भगाकर ले गया है। मृतिका बच्ची का पोस्टामार्टम कराया गया, जिसमें मृतिका की मौत मुंदी चोट व तालाब के पानी में डूबना होना पाई गई, जिस पर थाना तलैया में अपराध क्र. 801/20 धारा 302, 34 भादवि का प्रकरण आरोपी मॉं सोनम व उसके प्रेमी शिवम कुशवाह के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दौरान दिनांक 21/09/2020 को घेराबंदी कर आरोपीगणो को अभिरक्षा में लेकर गिरफतार किया गया था पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्या के दोनो आरोपी हलालपुरा बस स्टैंड के पास भागने की फिराक में खडे है, पुलिस द्वारा दबिश दी गई जिन्होंने घेराबंदी कर पकड कर अपने अभिरक्षा में लेकर थाने लाये। पूछताछ पर अपना नाम बताया सोनम चौरसिया पत्नि जितेन्द्र चौरसिया उम्र 23 वर्ष नि. औबेदुल्लावगंज एवं शिवम कुशवाह पिता बाबूलाल उम्र 22 साल नि. कोतवाली रायसेन बताये और उनके द्वारा जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया। मासूम बच्ची की निर्मम हत्या पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध में धारा 75 जेजे एक्ट का इजाफा किया गया।