मिताली राज ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट को कहा अलविदा, 2 फॉर्मेट में खेलती रहेंगी

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने इस खेल के एक फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मंगलवार को टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. मिताली राज के नाम टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक मैच खेलने और सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. वे वनडे क्रिकेट में भी भारत की ओर सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं.
36 साल की मिताली राज ने 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इनमें 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं. मिताली ने अपने करियर में 17 अर्धशतक लगाए, लेकिन वे कभी भी 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सकीं. उनका सर्वोच्च स्कोर 97* रन है.
36 साल की मिताली राज ने 1999 में भारत के लिए पहला मैच खेला था. वे पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में ही भारत की सबसे सीनियर सक्रिय खिलाड़ी हैं. वे देश की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. टीम इंडिया की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर 1910 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
मिताली राज ने 10 टेस्ट मैच और 203 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 10 टेस्ट मैच में 51.00 की औसत से रन बनाए हैं. इनमें एक दोहरा शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 214 रन है. मिताली ने 203 वनडे में 51.29 की औसत से 6720 रन बनाए हैं. इनमें 7 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 125* है.
मिताली राज के नाम टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉन्टन में 214 रन की पारी खेली थी. उनका यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरन बलूच (242) ने 2004 में तोड़ दिया. अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर किरन बलूच के नाम है. मिताली राज दूसरे नंबर पर हैं. मिताली देश की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है.