मिर्जापुर को लेकर Pankaj Tripathi ने दिया बयान, कहा- ‘नहीं देखे, गलती किए’
नई दिल्ली. अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने पिछले कुछ सालों में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने काम से बड़ी संख्या में प्रशंसक बनाए हैं. हालांकि अभिनेता का कहना है कि वेब सीरीज मिर्जापुर में उनका किरदार ‘कालीन भैया’ उनके दिल के करीब हैं, क्योंकि इस भूमिका ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया है.
मिर्जापुर पर बोले पंकज त्रिपाठी
पंकज से उनके दिल के सबसे करीब भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, ‘सभी किरदार बहुत अच्छे हैं. लोगों ने वास्तव में उन्हें प्यार दिया, लेकिन अभिनेता के रूप में लोकप्रियता कालीन भैया ने मुझे दी, लोग मुझे कालीन भैया के नाम से जानते हैं. यह काम चरित्र ने किया है. इसने मुझे वास्तव में लोकप्रिय बना दिया है.’
‘नहीं देखे, गलती किए’ : कालीन भैया
पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया ने आगे कहा, ‘मिर्ज़ापुर एक ऐसा शो है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. ऐसा दुनियाभर में इसके बड़े पैमाने पर प्रशंसक होने के कारण नहीं है, लेकिन सच यह है कि यह बहुत कम शो में से एक है जिसमें एक दिलचस्प कहानी है और एक मनोरंजक अवधारणा है. वास्तव में इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे देखना होगा. जैसे कहते हैं ना स्वाद के लिए हलवे को खाना पड़ता है. मिर्जापुर में जो स्वाद है वो सबको पता है. इस शो को मिस कर के आपने कालीन भैया ही नहीं खुद पंकज त्रिपाठी का दिल भी दुखाया है. नहीं देखे, गलती किए.’
गुड्डू पंडित की बदले की कहानी
‘मिर्जापुर 1’ की बात करें तो सीजन एक का अंत दो महत्वपूर्ण पात्रों, बबलू पंडित (विक्रांत मैसी) और स्वीटी गुप्ता (श्रिया पिलगांवकर) की मृत्यु के साथ हुआ और आगामी सीजन बदला लेने को लेकर है. गुड्डू पंडित (अली फजल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी) कालीन भैया और उनके बेटे मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) के साथ तकरार करते नजर आए. कहानी के दूसरे सीजन में रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, प्रियांशु पेंदुली और ईशा तलवार भी हैं.