‘मिर्जापुर 2’ में फिर दिखा पंकज त्रिपाठी का गैंगस्टर अवतार, फैन्स हुए Crazy


नई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों के बंद होने से सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैक टू बैक कई कंटेंट रिलीज किए जा रहे हैं. ‘मिर्जापुर’ के सीरीज की बात करें, तो काफी लंबे समय से दर्शक इसका इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में 23 अक्टूबर को  मिर्जापुर’ (Mirzapur) सीरीज के दूसरे सीजन को सोलो व फेस्टिव रिलीज मिल रही है. अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा इस सीरीज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसका यह हकदार भी है. हला ही में सीरीज का एक प्रोमो रीलीज किया गया है.

‘मिजार्पुर’ का बढ़ता क्रेज
इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी अपने गैंगस्टर अवतार में नजर आ रहे हैं. वीडियो को लेकर फैन्स में जबर्दस्‍त क्रेज दिखाई दे रहा है. इस बीच कई बड़े प्रोजेक्ट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगे जैसे कि ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, लेकिन इसे ‘मिर्जापुर’ की रिलीज के बाद ही जारी किया जाएगा क्योंकि एक ही दिन में रिलीज करने से दर्शकों के एक बड़े समूह को अपनी ओर आकर्षित कर पाना मुश्किल साबित होगा. ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन का इंतजार दर्शकों को काफी लंबे समय से है. ऐसे में इस सीरीज के साथ किसी और प्रोजेक्ट को रिलीज करना जोखिमभरा हो सकता है.

लोकप्रियता के मामले में ‘मिजार्पुर’ सबसे आगे
‘मिजार्पुर’ की लोकप्रियता ने इसे अपने आप में एक ब्रांड बना दिया है और यही वजह है कि शो को एक विशेष सोलो व फेस्टिव रिलीज मिल रही है. अली फजल, पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत इस गैंगस्टर ड्रामा के पहले सीजन को 2018 के नवंबर में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. सीरीज का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जो पुनीत कृष्णा द्वारा रचित है और गुरमीत सिंह व मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!