June 22, 2020
मिशन अस्पताल के पैलिएटिव केयर पहुंचे विधायक, मरीजों से की बात
बिलासपुर. बिलासपुर में पैलिएटिव केअर( ऐसे वृद्ध जन जिनकी उनके परिवार वाले देखरेख नही करते उनके निशुल्क इलाज और सेवा केंद्र ) में पहुंचे शहर विधायक शैलेश पांडे। वहां जाकर संस्थान में भर्ती बुजुर्गों से भेंट की और उनके सुख-दुख तथा हालात की चर्चा की। शहर के मिशन हॉस्पिटल में चल रहे इस संस्थान में ऐसे बुजुर्ग है। जिनके परिवार के लोग उनकी सेवा सुश्रुषा के प्रति लापरवाह है। संस्थान में पहुंचे शहर विधायक श्री पांडे ने ऐसे वृद्धजनों की सेवा में लगे चिकित्सकों और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के कार्य की सराहना की और उन्हें साधुवाद दिया। श्री पांडे ने उनसे कहा कि धन्य है आप लोग…जो पूरे मनोयोग से इनकी सेवा में लगे हुए हैं। शहर विधायक ने उनकी समाज सेवा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हम आपके जज्बे को सलाम करते हैं।