मिशन मोड पर हो स्मार्ट सड़क का निर्माण : गुप्ता

बिलासपुर. कमिश्नर प्रभाकर पांडे के निर्देश पर बुधवार की सुबह अधीक्षण अभियंता सुधीर गुप्ता ने व्यापार विहार स्थित निर्माणाधीन स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य से लगे कंसल्टेंट कंपनी, ठेकेदार एवं निगम के सभी को मिशन मोड पर काम कर तय समय से पहले सड़क निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। व्यापार विहार मुख्य मार्ग का स्मार्ट सड़क के रूप में निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम में ज्वाइन करने के बाद स्मार्ट सड़क मार्ग को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर गुप्ता को दिए हैं। निर्देश के तहत निगम की टीम ने व्यापार विहार निर्माणाधीन स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क निर्माण में हो रही देरी के कारणों पर चर्चा की गई।बताया गया कि सड़क के दोनों किनारे पाइप लाइन आने के कारण इसके शिफ्टिंग की आवश्यकता है। यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण होने पर ही सड़क निर्माण तेजी से होगा। इसी तरह सड़क के दोनों किनारे स्थित बिजली के पोल के कारण भी निर्माण में देरी हो रही है। दोनों ही समस्या को मिशन स्तर पर निवारण करने की बात अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर गुप्ता ने कही। इस दौरान प्रॉपर प्लान के तहत निगम के जल विभाग के सहयोग से पाइप लाइन शिफ्टिंग एवं बिजली खंभे से संबंधित कार्य के लिए विद्युत वितरण कंपनी से सहयोग लेने की बात कही गयी। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को मिशन मोड पर करते हुए तय समय से पूर्व सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। निरीक्षण के दौरान उपयुक्त खजांची कुम्हार, ईई श्री पीके पंचायती, जल विभाग ई ई श्री संजीव ब्रिजपुरिया सहित अमृत मिशन के अधिकारी और ठेकेदार उपस्थित थे।
सफाई व्यवस्था का लिया गया जायजा
अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर गुप्ता उपायुक्त खजांची कुमार , स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओंकार शर्मा, नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी उप अभियंता रमनदीप छाबड़ा सहित निगम की टीम द्वारा व्यापार विहार, हेमू नगर, चूहचूहिया पारा, तोरवा मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चुहचुहिया पारा ओवरब्रिज की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह तोरवा चौक और तोरवा क्षेत्र पर सफाई संबंधित शिकायत मिलने पर सुपरवाइजर को नोटिस जारी किया गया।