मीरा राजपूत की एक तस्वीर ने जीता लोगों का दिल, बोले- ‘कबीर सिंह की असली बंदी’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के चलते सुर्खियों में छाए हैं, लेकिन इन दिनों शाहिद से ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं उनकी खूबसूरत पत्नी मीरा राजपूत. वैसे तो मीरा राजपूत की हर तस्वीर और वीडियो सामने आते ही वायरल हो जाते हैं, लेकिन इस बार तो उनके फैंस को मीरा के आगे कियारा आडवाणी भी फेल लग रही हैं.
हाल ही में मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की. जिसके बाद से ही उनकी इस पोस्ट पर कमेंट्स और लाइक की बौछार होनी शुरू हो गई. तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने ‘T H R O W B A C K’ लिखा है. तो जाहिर है कि यह मीरा की एक पुरानी तस्वीर है. लेकिन मीरा इस तस्वीर में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में मीरा का डेनिम जैकेट वाला लुक काफी इम्प्रेसिव नजर आ रहा है. तस्वीर के नेचुरल कलर्स भी काफी खूबसूरत दिख रहे हैं. ऐसे में मीरा के फैंस कमेंट में लिख रहे हैं, ‘कबीर सिंह की असली बंदी’, तो कोई कह रहा है ‘बॉलीवुड फेल है’.
बता दें कि शाहिद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म अर्जुन रेड्डी को उन्होंने पत्नी मीरा राजपूत के साथ देखा था. फिल्म देखने के बाद मीरा ने कहा था, ‘इस किरदार में बहुत दम है, तुम्हें यह फिल्म करनी ही चाहिए.’