June 18, 2020
मुंबई से लौटे एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित
बिलासपुर. बिलासपुर में रहने वाले एक परिवार के 9 लोग बीते 10 जून को मुम्बई से लौटे थे, जो होटल सेंट्रल पॉइंट में क्वारन्टीन थे । जिनमें से एक 46 वर्षीय पुरुष को सर्दी बुखार होने पर 11 जून को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया था। वहीं बीते 15 जून को 10 साल के बच्चे समेत परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, बच्चे के साथ परिवार के 37 वर्षीय पुरुष और 69 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित हुए थे। परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आज आई | जिसमें 8 साल की बच्ची व 13 साल के बच्चे समेत 19 वर्षीय युवक व सिम्स में भर्ती 46 साल के वर्षीय पुरुष शामिल है। जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।