मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने बिजली ऑफिस का घेराव किया


बिलासपुर. मोपका क्षेत्र में बुधवार शाम को मीटर लगाने के दौरान बिजली की चपेट में आकर ठेका कर्मी की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन उसके सब को लेकर तोरवा बिजली ऑफिस पहुंच गए, जहां मुआवजे की मांग कर हंगामा मचाया गया। कोरमी, सिरगिट्टी निवासी बलराम सिंह मरकाम पिछले आठ 10 सालों से बिजली ठेकेदार अब्दुल समीम के पास काम करते थे। रोज की तरह वे बुधवार को भी अपने साथियों के साथ मीटर लगाने मोपका क्षेत्र गए हुए थे। बताते हैं कि सुरक्षा के अभाव में उन्हें बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया गया। इस दौरान लाइन ऑफ नहीं किया गया और ना ही उनके हाथ में ग्लब्स था इसलिए वे बिजली की चपेट में आ गए और सीढ़ियों से जमीन पर गिर गए ,जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई और इसी वजह से उनकी मौत हो गई । बताते हैं कि इसके बाद जब परिजनों ने ठेकेदार अब्दुल शमीम को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया लिहाजा नाराज परिजन बलराम सिंह मरकाम के शव के साथ तोरवा सीबीएसई ऑफिस पहुंच गए और मुआवजे की मांग करने लगे । हालात बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दे दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने समझौता कराया और बिजली कर्मचारियों के साथ ठेकेदारों ने तात्कालिक रूप से 40,000 रु मृतक के परिजनों को दिया। उन्हें बताया गया कि ठेकेदार अब्दुल समीम अपना इलाज कराने अस्पताल में है जिसके लौट आने के बाद नियमानुसार मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी । आरोप है कि बिजली ठेकेदार बिना सुरक्षा उपकरणों के ही श्रमिकों से काम कराते हैं, जिसके कारण इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आती है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!