March 29, 2020
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र के लोगों से अपील- घर से न निकलें
मुंबई. मुख्यमंत्री (Maharashtra) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा है कि वह उन राज्य सरकारों से संपर्क साधेंगे जहां महाराष्ट्र के लोग फंसे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह उनसे महाराष्ट्र के लोगों की मदद करने, उनके लिए रहने और खाने की व्यस्था करने की मांग करेंगे.
उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर दोहराया कि राज्य सरकार सभी लोगों को राशन मुहैया कराएगी चाहे उनके पास राशन कार्ड हो या नहीं हो. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं यह चिंता की बात है लेकिन मरीज ठीक भी हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिन बेहद कठिन है, कोरोना वायरस से और लोग संक्रमित न हो इसलिए जरूरी है कि सभी घर में रहें. जरूरी वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ न करें.