मुख्यमंत्री करेंगे 143 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

बिलासपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 7 सितंबर को बिलासपुर प्रवास के दौरान जिला खेल परिसर सरकंडा में आयोजित कार्यक्रम में 143 करोड़ से अधिक के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में 124 करोड़ 74 लाख 55 हजार रूपये की लागत के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण और 19 करोड़ 13 लाख 46 हजार रूपये की लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत 627 हितग्राहियों को 15 करोड़ 96 लाख 63 हजार रूपये मूल्य का सामग्री वितरण भी करेंगे।
लोकार्पित किये जाने वाले कार्यों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र बिल्हा, मस्तूरी एवं तखतपुर के विभिन्न ग्रामों में 18 करोड़ 59 लाख 37 हजार रूपये की लागत के 4 सड़क निर्माण, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा कोटा, मस्तूरी, गौरेला, बिल्हा एवं तखतपुर के विभिन्न ग्रामों में आठ 33/11 केवी लाईन विस्तार जिनकी लागत 14 करोड़ 43 लाख 70 हजार रूपये का लोकार्पण किया जायेगा।  
लोक निर्माण विभाग द्वारा तखतपुर, बिलासपुर, कोटा के विभिन्न ग्रामों में सड़क निर्माण, सड़क चैड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं डामरीकरण, पहुंच मार्ग निर्माण, शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय बिलासपुर में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, दो उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन, बिलासपुर के लाईवलीहुड काॅलेज में 50 सीटर कन्या छात्रावास एवं अधीक्षिका सह चैकीदार आवासगृह, राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला भवन, उप पंजीयक कार्यालय मस्तूरी का लोकार्पण किया जायेगा। इन सभी कार्यों की लागत 87 करोड़ रूपये से अधिक है। इसी तरह नगर पालिका निगम बिलासपुर द्वारा पुलिस लाईन में नवनिर्मित 10 पुलिस क्वार्टर और संभागीय आयुक्त बंगले के सामने निर्मित सूर्य नमस्कार गार्डन का लोकार्पण होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग संभाग क्र.1 के दो कार्य लागत 10 करोड़ 58 लाख, लोक निर्माण विभाग संभाग क्र.2 के छः कार्य लागत 6 करोड़ 17 लाख 26 हजार रूपये और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर के छः कार्य लागत 2 करोड़ 38 लाख 16 हजार का लोकार्पण भी किया जायेगा।
कार्यक्रम में कोटा के 5 किसानों को जैविक खेती प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 512 हितग्राहियों को आवास प्रमाण-पत्र, श्रम विभाग के तहत 100 मजदूरों को सुरक्षा उपकरण और 5 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ई-रिक्शा प्रदान की जायेगी।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!