मुख्यमंत्री के मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रथम प्रसारण 11 अगस्त को

बिलासपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ‘लोकवाणी’ कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता से सीधे संवाद करेंगे। इसका प्रसारण प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को प्रातः 10.30 बजे से 10.55 बजे तक आकाशवाणी के सभी क्षेत्रीय केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से एक साथ किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ‘लोकवाणी’ का प्रथम प्रसारण 11 अगस्त को होगा। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के निर्देश पर ‘लोकवाणी’ कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण हेतु लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम में नगर-निगम बिलासपुर द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों को ‘लोकवाणी’ के सामूहिक श्रवण की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। वहां जन-प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित करने कहा है। ‘लोकवाणी’ के श्रवण की व्यवस्था आश्रम, छात्रावास, ग्राम-पंचायतों एवं अन्य संस्थाओं में करने के लिए कहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसे सुन सकें।