मुख्यमंत्री ने अलग जिले की आपकी मुराद पूरी की अब आप कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए अपना वोट और समर्थन प्रदान करें : टी एस सिंहदेव
मरवाही. मरवाही उपचुनाव मे मंच से लालपुर मे पचायत व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव ने हुंकार भरी। जनता से कांग्रेस प्रत्याशी ड़ाक्टर केके ध्रुव के लिए आशिर्वाद मांगते हुए उन्होंने कहा कि मरवाही को जिला बना कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आप लोगों की मुराद पुरी की है।अब आप लोग भारी मतो से हमारे प्रत्याशी को जिता कर कांग्रेस पार्टी को मजबूर करें।
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया । 25 सौ रुपये मे धान खरीदी कर अपना वादा निभाया। अब आप सभी यहाँ के मतदाता उप चुनाव जीता कर मुख्यमंत्री को एक सौगात दें। गौरेला ब्लाक के लालपुर क्षेत्र में राज्यसभा सदस्य फूलो देवी नेताम, प्रभारी वृहस्पति सिंह, रविन्द्र सिंह, विधायक ममता चन्द्राकर, अनिता शर्मा, शफी अहमद, कोको पाठी, अंबीका मरकाम, गुलाब राज, अरुण त्राम्कर, पारसनाथ राजवाड़े, पंकज सिंह, घन्श्याम सिंह, मुद्रिका सिंह चन्नी साहु ,जानकी सर्राटे, सविता राठौर, राधा कोरचे, अशोक शर्मा, भरत राजपुत, सध्या राव, सानु बैगा, सोनसाय गौटिया, कामता राठौर, अकित गौरहा, रजीत खनुजा, प्रशांत पाण्डेय, पप्पु खनुजा, मोनु अवस्थी, सीताराम बड़गईया, जानकी सर्राटे, कामता राठौर, अजय सोनी, गुलशन सिंह, सोनसाय राठौर, लक्ष्मण राठौर, खेमचद, सरपंच रामा नंद सिंह, रामकृष्ण माझी, अपुर्व तिवारी, बलबीर सिंह, पप्पु शर्मा, हेमनाथ सर्र्टे, कमल राठौर, मिठाई लाल राजपुत, रमेश सिंह, अमृत लाल मरावी, मनोज खुसरो नरेश सिंह, कमलेश दुबे, दिनेश मुदिलयार, राजु खटीक, फुलचंद पुरी, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल, रामा बघेल, दिपांशु श्रीवास्तव, बंटी गुप्ता, मनोज शुक्ला, राय सिंह, कुलवत सिंह, आशिष अग्रवाल, अफसर खान, जयप्रकाश वर्मा, नवनीत सिंह, कृतग गोयल, नितेश कछवहा, लक्ष्मी साहु, भरत राठौर, जितेन्द्र ध्रुर्वे, अमोल पेन्द्री, कलेश राठौर, भुनेश्वर गुर्जर, अरविंद राठौर, गया राठौर, सीताराम बड़गईया, संजु सोनी, महेश शर्मा व लोचन सिंह पेन्ड़ो सहित हजारो के संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
सिवनी में गरजे सिंहदेव कहा – मरवाही की जवाबदारी कांग्रेस को दीजिये,साथ मिलकर कार्य करेंगे : दक्षिण मरवाही के सिवनी ग्राम में मरवाही उपचुनाव में आज माननीय स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव की सभा हुई जिसमें सभी सिवनी वासियों ने हिस्सा लिया। बाबा ने जनता से अपील किया कि मरवाही की जवाबदारी कांग्रेस को दीजिये,साथ मिलकर कार्य करेंगे।इस कार्यक्रम में सम्मानीय शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम विधायक- शैलेश पाण्डेय श्रीमती अम्बिका सिंहदेव पूर्व सांसद इंग्रिड अध्यक्ष मनोज गुप्ता श्रीमती जयश्री शुक्ला श्री सुशील शर्मा श्रीमती अज़रा जी श्री विनय शुक्ला श्री अमित तिवारी श्री नारायण शर्मा श्री संजय गुप्ता श्री सुरेंद्र श्री बेचूराम अहिरेश श्री शंकर कवर श्रीमती अर्चना पोर्ते,श्रीमती ओमवती पेन्द्रों और कांग्रेस के सिवनी के सभी सेक्टर बूथ के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सिवनी की जनता किसान भाई और सभी विशिष्ट जन उपस्तिथ थे।