मुख्यमंत्री ने बिलासपुर को दिल खोलकर सौगात दिया, सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में सामाजिक संगठनों से की मुलाकत : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 एवं 4 जनवरी को बिलासपुर के दौरे पर रहे. रात्रि विश्राम बिलासपुर में किया. इस दौरान जहां उन्होंने बिलासपुर शहर को 650 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सेन्ट्रल लाईब्रेरी का तोहफा दिया. जिसमें पढ़ने वाले बच्चों, यहां के उद्यमियों को सारी सुविधा मिलेगी, जो बड़े शहरों में प्राप्त होती है. लाइब्रेरी में बच्चे, युवा और बुजुर्ग एक साथ जाकर ई-लाईब्ररी एवं लाईब्रेरी का फायदा उठा सकता है. लाईब्रेरी में आधुनिक सर्वसुविधायुक्त हाईस्पीड इंटरनेट है. नये उद्यमियों एवं नये व्यापारियों को नये व्यापार का प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है. अरपा के दोनों तट पर बैराज, लालखदान, सरकंडा पुल का लोकार्पण सहित 550 करोड़ की योजना का शिलान्यास एवं भूमिपूजन भी किया. छत्तीसगढ़ शासन की महती शिक्षा योजना के तहत् इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारम्भ किया गया है. शहर में 3 स्कूल प्रारम्भ हुये हैं, जिसमें से एक तारबाहर का इंग्लिश मीडियम का निरीक्षण भी मुख्यमंत्री ने किया और बच्चों से बातचीत की।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने न्यू सर्किट हाउस का लोकार्पण कर, वहीं रात्रि विश्राम किया, न्यू सर्किट हाउस में 3 जनवरी की शाम 5.00 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक 38 सामाजिक संगठनों एवं शहर के 20 प्रतिश्ठित एवं प्रमुख व्यक्तियों से बात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने संगठन समाज प्रमुखों से तथा विशिष्ट जनों से वर्तमान देश के हालात, 2 साल की सरकारी योजनाओं पर चर्चा एवं आगामी सरकार की योजनाओं को लेकर खुलकर बात की और सुझाव मांगे. सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर समाज के लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस प्रवास ने बिलासपुर को सभी सौगाते दी, जिसकी आवश्यकता 15 वर्षों से बिलासपुर को थी, इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारम्भ, सेन्ट्रल लाईब्रेरी का प्रारम्भ होना, अरपा के तट को दोनों ओर से सड़क को जोड़ना, बैराज का निर्माण करना और दोनों ओर नाली का निर्माण करना जैसी जरूरी योजनाओं का शुभारम्भ भी मुख्यमंत्री ने कहा. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस दौरे की प्रमुख उपलब्धि समाज प्रमुखों, सामाजिक संगठनों एवं शिक्षाविद् युवाओं से चर्चा-परिचर्चा रही. अपने बीच सहज, सरल मुख्यमंत्री को अपनी बात कहते सुनने, सुझाव देना, सभी को अच्छा लगा, इस दौरान सरकार की बहुत सारी योजनाओं की तारीफ भी लोगों ने की।

मुख्यमंत्री का हेलीपेड से लेकर शास्त्री स्कूल प्रांगण पहुंचने तक जगह-जगह स्वागत किया गया. नूतन चौक पर सरकंडा पार के सिधांषु मिश्रा, अकबर खान, तैयब हुसैन, जावेद मेमन ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आतिशी स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने रूककर स्वागत स्वीकार किया. 4 जनवरी को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली, अधिकारियों से भी उन्होंने कार्य के अलावा व्यक्तिगत चर्चा और उनके घर परिवार की बात भी की, इसकी जमकर तारीफ हो रही है। ग्राम सेलर पहुंचकर सेलर गौठान का निरीक्षण किया, सेलर हेलीपेड से कोरबा के लिए रवाना हो गये.

नगर निगम के एक वर्ष पूर्ण होने पर महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दीन, एमआईसी सदस्य, कांग्रेस के पार्षदगण बड़ी संख्या में वरिश्ठजनों के साथ अटल श्रीवास्तव, शैलष पाण्डेय, रश्मि सिंह, राजेश पाण्डेय, विजय पाण्डेय, वाणी राव, आशीष सिंह, अभय नारायण राय, महेश दुबे, प्रमोद नायक, सीमा पाण्डेय, अनिता लव्हात्रे की उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का सम्मान किया. स्मृति चिन्ह प्रदान किया और बिलासपुर नगर निगम के लिए 20 करोड़ रूपये विकास हेतु प्रदान करने हेतु आभार प्रकट करते हुए केक काटकर खुशियां मनाई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!