मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम

File Photo

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी 2021 को दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे एवं कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे नूतन चैक स्थित सेंट्रल लाईब्रेरी पहुंचेंगे। वे दोपहर 1.30 बजे तक सेन्ट्रल लायब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से प्रस्थान कर दोपहर 1.35 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंचेंगे और दोपहर 2.35 बजे तक वहां विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा आमसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल का दोपहर 2.40 से दोपहर 3.25 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन में समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात वे दोपहर 3.35 से दोपहर 3.50 बजे तक तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। शाम 4 बजे से शाम 4.10 बजे तक राजेन्द्र नगर चैक में स्व.श्याम लाल चतुर्वेदी जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे तथा शाम 4.15 से शाम 4.20 बजे तक न्यू सर्किट हाउस भवन का लोकार्पण करेंगे। न्यू सर्किट हाउस में वे विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, अधिकारियों, युवा प्रतिनिधि मंडल से भेंट एवं चर्चा करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे न्यू सर्किट हाउस भवन से प्रस्थान कर 11.25 बजे ग्राम सेलर विकासखण्ड बिल्हा पहुंचेंगे और प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक यहां गौठान का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12.05 बजे ग्राम सेलर में बनाये गये अस्थायी हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा कोरबा जिले के ग्राम महोरा के लिये प्रस्थान करेंगे।

विकास कार्याें का लोकार्पण और आमसभा को संबोधित करेंगे : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 03 जनवरी 2021 को दोपहर 1.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान बिलासपुर में विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे तथा आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा जिले के प्रभारी मत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरूण साव, संसदीय सचिव महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण डाॅ. रश्मि आशीष सिंह, नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, मस्तूरी विधायक डाॅ. कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, राज्य सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!