मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का ई-शुभारंभ किया

File Photo

जशपुरनगर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का ई-शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एक सशक्त और खुशहाल छत्तीसगढ़ का सपना जो हमारे पुरखों ने देखा था, उस दिशा में हम पूरी ताकत से काम कर रहे है। हमारा लक्ष्य सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाना है। जशपुर जिले में 4305 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, गृह भेंट के माध्यम से गर्भवती माताओं और बच्चों को कुपोषण को दुर करने के लिए पोष्टिक आहार की जानकारी दी जा रही है।

राष्ट्रीय पोषण माह के ई-शुभारंभ के अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चैबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, राज्य महिला आयोग की अघ्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, विभिन्न जिलों में पोषण अभियान में सक्रियता से काम कर रहे सहयोगी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं मितानिनों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

जशपुर जिले से वर्चुअल आनलाईन से कलेक्टर महादेव कावरे अपने बंगले से, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर नानसाय भगत, कृषि विभाग के उपसंचालक एम.आर.भगत, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री विष्मिता पाटले, सहायक पंजीयक सहाकरी संस्था बी.जे. एक्का, ई-जिला प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग नीलांकर बासु उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!