मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर को देंगे अनेकों सौगात
बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एकदीवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंच रहे है। पुसौर रायगढ़ से दोपहर 12ः10 को प्रस्थान कर दोपहर 1ः10 बजे एसईसीएल हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर द्वारा आगमन होगा। मंत्री रविन्द्र चौबे साथ में होंगे, प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव डहरिया रायपुर से बिलासपुर पहुंचेंगे। बिलासपुर पहुंच कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रमुख रूप से 1ः30 बजे सेन्ट्रल लाईब्रेरी का लोकॉपर्ण, 2ः00 बजे शनिचरी मैदान में आयोजित लोकॉर्पण शीलान्यास एवं आम सभा में भाग लेंगे।
3ः30 बजे स्वामी आत्मानंद इग्लीश मीडियम स्कूल तारबाहर का निरीक्षण, 4ः00 बजे स्व0 श्याम लाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण राजेन्द्र नगर चौक पर तत् पष्चात् 4ः30 बजे न्यू सर्किट हाउस मुंगेली नाका चौक पहुंचकर न्यू सर्किट हाउस का लोकॉर्पण एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों सामज प्रमुखों अधिकारियों एवं युवा संगठनों एवं महिला समुहो से चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम न्यू सर्किट हाउस में करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए अभयनारायण राय ने बताया कि 4 जनवरी को सुबह 10ः00 बजे न्यू सर्किट हाउस के अरपा सभा कक्ष में नगर पालिक निगम बिलासपुर के एक वर्ष पूरा होने पर महापौर एवं पार्षद दल द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित है। 11ः00 बजे न्यू सर्किट हाउस से रवाना होकर एसईसीएल हेलीपेड़ पहुंचेंगे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम सेलर पहुंच कर गौठान का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12ः05 में ग्राम सेलर हेलीपेड से कोरबा जिले के लिये रवाना हो जायेंगे।
अभयनारायण राय ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रस्तावित कार्यक्रम दौरे को लेकर संगठन में पूरी तैयारी की है, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर ने ब्लॉक अध्यक्षो के माध्यम से कांग्रेस जनों को शनिचरी बाजार स्थित लाल बहादुर मैदान में सभा में शामिल होने हेतु वरिश्ठ कांग्रेस जनों पूर्व विधायकों एवं जिला ब्लॉक एवं प्रदेश के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देष प्रदान किये। जिला अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी, जिला अध्यक्ष शहर प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सभापति शेखनजुरूद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन, अरविन्द्र शुक्ला, विनोद साहू, अजय यादव ने अपील की है कि संगठनों के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।