मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मोतिमपुर में मिले जिले के कांग्रेस नेता
बिलासपुर. मोतिमपुर अनुरागी धाम में मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। जहां उन्होने विधिवत पूजा अर्चना कर नवधा रामायण की समाप्ति के अवसर पर रामायणिक सम्मेलन को संबोधित किया। मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में के साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अध्यक्ष, राज्य सभा सांसद विवेक तन्खां, विधायक शैलेश पाण्डेय, रश्मि सिंह, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, नेताप्रतिपक्ष शेख नजरूद्दीन विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित थे। मंच में संबोधन के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुंगेली जिले के कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनों से मेयर रामशरण यादव और शेख नजरूददीन का परिचय कराया और निर्विरोध निर्वाचन का स्वागत किया। वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने संबोधन में अटल श्रीवास्तव को किंग मेकर बोलकर संबोधित किया। मोतिमपुर पहुंचने पर हैलीपेड में जिले के कांग्रेस नेताओें ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया इसमें प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय वरिष्ठ नेता अनिल टाह, राधे भूत, महामंत्री धर्मेश शर्मा, दिलीप कक्कड, पार्षद भास्कर यादव, श्याम पटेल, शहर सचिव-अर्जुन सिंह, आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जनों से बात-चीत की और अटल श्रीवास्तव एवं कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद नायक से विशेष चर्चा की।