मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की टास्कफोर्स समिति की बैठक आयोजित


बिलासपुर. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 267 प्रकरण विभिन्न बैंकों में भेजे जाने हेतु अनुमोदित किया गया। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के 475 प्रकरणों को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें  35 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रकरणों को इन वर्गों के लिये निर्धारित लक्ष्य की प्राथमिकता से पूर्ति हेतु विभिन्न बैंकांे को अग्रेषित करने के लिये अनुमोदन किया गया एवं शेष प्रकरणों को आगामी सत्र हेतु लंबित रखा गया। खादी ग्रामोद्योग आयोग के 73 प्रकरण एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के 32 प्रकरणों को विभिन्न बैंको में स्वीकृति के लिये भेजे जाने हेतु अनुमोदित किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत 127 प्रकरणों को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। ज्ञात हो कि राज्य के युवाओं को स्व-उद्यम की स्थापना कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। योजना अंतर्गत पात्र युवाओं को निर्माण सेवा एवं व्यवसाय हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदाय किया जाता है। विनिर्माण उद्यम के लिये परियोजना लागत का अधिकतम 25 लाख रूपये, सेवा उद्योग के लिये अधिकतम 10 लाख रूपये और व्यवसाय के लिये अधिकतम 2 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया जाता है। सामान्य वर्ग के हितग्राहियांे को स्वीकृत परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रूपये, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, नक्सल प्रभावी हितग्राहियों को स्वीकृत परियोजना लागत का 15 प्रतिशत या अधिकतम 1.50 लाख रूपये व अजा, अजजा वर्ग के हितग्राहियों को परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक मार्जिन मनी अनुदान दिया जाता है।   बैठक में लीड बैंक अधिकारी श्री अजय दुबे, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री जे.एस.नेताम, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग श्री पंकज अग्रवाल सहित जिला पंचायत एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!