मुख्यमंत्री सहायता कोष में शहर के विप्र जनों ने किया 51000 का सहयोग


बिलासपुर.कोरोनावायरस के साथ जारी लड़ाई में एक तरफ जहां जरूरतमंदों की मदद सरकार कर रही है तो वही सरकार की मदद के लिए तमाम संगठन भी आगे आ रहे हैं । प्रदेश में माली हालत खराब है । मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से 30,000 करोड रुपए की मांग की है। इसलिए प्रदेश सरकार की मदद के मकसद के साथ नवयुवक कान्य कुब्ज विकास समिति बिलासपुर के द्वारा कोरोना महामारी में जरूरत मन्दों के सहायतार्थ

सहयोग राशि
51, 000 (इक्यावनहजार ) रूपये का चेक मुख्य मंत्री सहायता कोष में प्रदान किया गया। मंगलवार को समिति की ओर से चेक बिलासपुर कलेक्टर को सौंपा गया. वर्ण व्यवस्था में ब्राह्मणों को याचक कहा गया है जिनका जीवन हमेशा भिक्षाटन और दूसरों से मांग कर होता है लेकिन कालांतर में यही वर्ग देश की उन्नति से लेकर सेवा में हमेशा अपना योगदान देता रहा है । संकट की इस घड़ी में भी समाज ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया है । समिति के आह्वान पर समाज के निम्नलिखित दानदाताओ ने अपने अपने स्तर पर सहायता राशि प्रदान की है ।
राम प्रसाद शुक्ला 5100रु.
विनोद। अरविन्द। व विनय दीक्षित
5100रु.
राजेश। राकेश । व रूपेश त्रिवेदी
5100रु.
कृष्ण मोहन गुड्डा पान्डेय
5100रु.
सुरेश बाजपेयी सीएस ई बी
5000रु.
प्रकाश तिवारी एडव्होकेट 3100रु.
डा० आरती पान्डेय 2100रु.
अशोक बाजपेयी
2100रु.
बी एन द्विवेदी1500रु.
प्रकाश तिवारी कोरबा2100रु.
रविन्द्र सीमा पान्डेय 2100रु.
रश्मि लता मिश्रा1100रु.
मनोज शुक्ला गोड़पारा 1100रु.
मनोज शुक्ला अभिलाषा परिसर तिफरा 1100रु.
भैरव प्रसाद शुक्ला 1100रु.
संजय शुक्ला 1100रु.
अराधना त्रिपाठी माया 1100रु.
अशोक त्रिवेदी 1100रु.
प्रभात मिश्रा
1100रु.
राजीव अवस्थी
1100रु.
अरविन्द बाजपेयी
1100रु.
गोपाल मिश्रा 1100रु.
राजेश । रितेश शुक्ला 1100रु.
सी एस मिश्रा 500रु.
कुल 52100रु.
इस प्रकार के सहयोग से ही 51000रुकी राशि समाज की ओर से इस कठिन समय में प्रदान की जा सकी है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!