मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में 16 हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार

बिलासपुर. मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत जिले के दूरस्थ अंचल जहां सामुदायिक, प्राथमिक अथवा उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है या दूरी पर है वहां स्थानीय हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सा दल के माध्यम से आम जनता को इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। विगत तीन माह में 396 हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 16 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत जिले के समस्त विकासखंडों के प्रमख 47 हाट बाजारों का चयन किया गया है। साथ ही साप्ताहिक आधार पर लगने वाले समस्त हाट बाजारों में भी चिकित्सा दल के माध्यम से शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक उपचार किया जा रहा है। हाट बाजारों में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ संदेहास्पद रोगियों को निकटतम प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्च स्तरीय उपचार हेतु रिफर भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि माह अक्टूबर में 191 हाट बाजार में मेडिकल टीम भेजी गई और 6392 मरीजों का उपचार किया गया।