मुख्यमंत्री 28 अगस्त को मुुंगेली रहेंगे, तैयारी बैठक सम्पन्न

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 अगस्त को एक दिवसीय दौरे में दोपहर 12.00 बजे मुंगेली पहुंचेंगे, जहां वे जल आवर्धन योजना का प्रारम्भ एवं अन्य शासकीय कार्य में भाग लेकर एक विशाल पिछड़ा वर्ग एवं एस.सी. सम्मेलन को संबोधित करेंगे, सम्मेलन में 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने एवं अनुसुचित जाति को 14 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान किया जावेगा, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने मुंगेली पहुंचकर जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस एवं मुंगेली पार्षद दल की बैठक ली और बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई, बैठक में पिछड़े वर्ग में सभी समाज के प्रमुख, अनुसुचित जाति के सभी प्रमुख नेता व जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे, बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणा का सम्मान अनुशासित होकर मिलकर करें, उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में अटल श्रीवास्तव के साथ कृष्ण कुमार यादव, अभय नारायण राय, आत्मा सिंह क्षत्रीय, व्यासनारायण द्विवेदी, अनिल सोनी, दुर्गा बघेल, राकेश पात्रे, थानेश्वर साहू, संजय यादव, शत्रुहन चंद्राकर, अरविंद वैष्णव, स्वतंत्र मिश्रा, लता वैष्णव, अम्बालिका साहू, घनश्याम वर्मा, संजय जायसवाल सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, महिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!