मुख्यमंत्री 7 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर, अनेकों कार्यक्रम में लेंगे भाग

बिलासपुर. छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल का 7 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास बिलासपुर हो रहा है। प्रमुख रूप से जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा विकास कार्यो का शिलान्यास एवं स्टाॅल लगाया जाएगा और मुख्यमंत्री का जिले को सौगात देने तथा सभी वर्गों को उनकी संख्या के अनुपात में आरक्षण देने को लेकर सम्मान किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम खेल परिसर सरकण्डा में आयोजित होगा। साथ ही मुख्यमंत्री विधानसभा तखतपुर में मितानिन एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान कार्यक्रम में भाग लेगे। स्व0 विनोद चैबे की प्रतिमा का अनावरण करेगे तथा कृषि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेगे साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे । कार्यक्रम की रूपरेखा अभी जारी नही हुई है। आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के साथ किया और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।जिलाधीश संजय अलंग, जिला पंचायत सीईओ हितेश अग्रवाल, पुलिस अधिक्षक प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। वही तखतपुर में विधायक रश्मि सिंह के साथ स्थल का निरीक्षण किया। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि 7 सितम्बर के कार्यक्रम की तैयारी कल कांग्रेस भवन में देापहर 2 बजे जिला कांग्रेस शहर एवं जिला कांगे्रस ग्रामीण की बैठक रखी गयी है। जिसमें सभी ब्लाॅक अध्यक्ष उपस्थित रहेगे।