मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया मनेन्द्रगढ-बिजुरी सेक्शन का एसएजी संरक्षा आडिट निरीक्षण

बिलासपुर. संगठन के विकास में संरक्षा एवं सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्थान होता है। रेलवे में संरक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर संरक्षा निरीक्षण करने की एक नियमित परंपरा है। इसी संदर्भ में 19  को मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री ए.के.जैन के नेतृत्व में एसएजी स्तर के अधिकारियों की टीम द्वारा मनेन्द्रगढ-बिजुरी सेक्शन का संरक्षा आडिट निरीक्षण किया गया। मनेन्द्रगढ स्टेशन में संरक्षा से संबंधित सभी मानकों का गहन निरीक्षण किया गया। मनेन्द्रगढ स्टेशन यार्ड, प्वांइट, क्रासिंग, टूलयान आदि का संरक्षा निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात्् मनेन्द्रगढ-बिजुरी सेक्शन का मोटर ट्राली निरीक्षण करते हुये बिजुरी स्टेशन पहुंचे वहां रनिंग रूम एवं क्रु लाबी का संरक्षा निरीक्षण किया गया। साथ ही बिजुरी स्टेशन के समीप स्थित मानवसहित समपार संख्या एबी-20 का निरीक्षण कर गेट में संरक्षा से संबंधित सभी मापदंडों का अवलोकन किया।  निरीक्षण टीम में चीफ मोटिव पावर इंजीनियर श्री जयराम मांझी, सीटीई श्री साई बाबा, सीईएलई श्री लभाने, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वेदिश धुवारे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विकास कश्यप, मंडल के अन्य शाखाधिकारी सहित अनेक अधिकारी-गण शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!