मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया रायगढ़ स्टेशन का निरीक्षण
बिलासपुर. दुर्घटनारहित परिचालन सुनिश्चित करना रेलवे की पहली प्राथमिकता है। किसी भी संगठन के विकास में संरक्षा एवं सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्थान होता है। रेलवे में संरक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर संरक्षा निरीक्षण करने की एक नियमित परम्परा है। निरीक्षण के दौरान संरक्षा मानकों का जायजा लेकर योजनाबद्ध तरीके से संरक्षा का अनुपालन सुनिश्चित किया जाता है। इसी संदर्भ में आज दिनांक 02 दिसम्बर 2020 को मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री ए.के.जैन के नेतृृत्व में एसएजी स्तर के अधिकारियों की टीम द्वारा रायगढ स्टेशन का संरक्षा आडिट निरीक्षण किया गया। आज प्रातः स्वचलित निरीक्षण यान द्वारा मुख्य संरक्षा अधिकारी ए.के.जैन के नेतृृत्व में एसएजी स्तर के अधिकारियों की टीम विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रायगढ स्टेशन पहुंचे। इस दौरान पटरियों, रेलवे ब्रिजों, सिग्नल, इंटरलाॅकिंग, प्वांइट्स,, समपार फाटक आदि की संरक्षा का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान रायगढ स्टेशन, रनिंग रूम, लाॅबी में संरक्षा से संबंधित सभी मानकों का गहन निरीक्षण किया गया। स्टेशन के पूरे यार्ड, कर्व, प्वांइट््स, वे-ब्रिज, ट्रेक्शन प्रणाली आदि का संरक्षा निरीक्षण किया गया। राबर्टसन-खरसिया स्टेशनों के मध्य स्थित मानवसहित समपार संख्या 311 भेलवाडीह फाटक का निरीक्षण कर गेट में संरक्षा से संबंधित सभी मापदंडों का अवलोकन किया। निरीक्षण टीम में चीफ मोटिव पावर इंजीनियर, सीपीटीएम, सीएसटीई प्लानिंग, सीईएलई लभाने, अपर मंडल रेल प्रबंधक वेदिश धुवारे, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी के.व्ही.रमना सहित अधिकारी-गण शामिल थे।