मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली


बिलासपुर. मुख्य सचिव छ.ग. शासन अमिताभ जैन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, खाद्य विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह एवं अन्य विभागों के सचिव मौजूद थे। एनआईसी के काॅन्फ्रेंसिंग रूम में संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग, आईजी दीपांषु काबरा, कलेक्टर डाॅ. सारांष मित्तर, पुलिस अधीक्षक  प्रषांत अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए।


बैठक में मुख्य सचिव ने किसानों के समस्याओं के निराकरण के लिए 112 हेल्पालाईन की सेवा और इस हेल्पलाईन नंबर के व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में निर्देश दिया। कानून व्यवस्था की दृष्टि से सूचना तंत्र को मजबूत बनाने, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले गंभीर अपराधों मंे त्वरित कार्यवाही एवं पुख्ता विवेचना के संबंध में निर्देश दिया गया। चिटफंड कम्पनी की धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरणों की विवेचना त्वरित गति से करने और पीड़ितों को प्राथमिकता से राहत दिलाने के निर्देश दिये गये।

अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त कर शासन के राजस्व वृद्धि के लिए प्रयास, अवैध खनिज उत्खनन, भण्डारण के मामले में कमी लाने, ओव्हर लोडिंग वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही, सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी लाने के प्रयास, बीमा कवर्ड लोगांे के दुर्घटना में मृत्यु पर शत प्रतिशत क्लेम का लाभ दिलाने, लोक सेवा गांरटी अधिनियम की सेवा समय सीमा में प्रदान करने, कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक जांच, स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान, धान खरीदी, बारदाना की उपलब्धता, राजस्व से संबंधित मामले, पट्टा वितरण एवं नवीनीकरण, स्वस्थ भारत मिशन, नगरीय निकायों की सफाई व्यवस्था आदि की समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिए गए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!