मुझे गर्व है कि मैं जज़्बा का हिस्सा हूँ, सदस्य हूँ
बिलासपुर. सैय्यद बाबा इंसान अली शाह जी के 62वां उर्स पर लुतरा शरीफ दरगाह कमेटी द्वारा जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर की टीम को उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। जिससे रक्तदान जागरूकता, थैलासीमिया जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं।
जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी ने बताया कि ये लगातार दूसरा वर्ष है जिसमें दरगाह कमेटी द्वारा उनकी टीम को उसके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया है। संजय ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा से यही रहा है की हम समाज को कुछ बेहतर देते रहें। सम्मान का अर्थ ही यही है कि ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाई गई और हम समाज के लिए वरदान हैं। हमारी टीम हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल रही है। शहर में सभी धर्म समाज के युवाओं को साथ लेकर हमारे पास आने वाले सभी मरीजों की यथाशक्ति सहायता करते हैं टीम के सभी सदस्य। ये सम्मान हमसे और भी बेहतर कार्य करवाएगा।
आज के इस सम्मान कार्यक्रम में हाजी सैय्यद अकबर बक्शी के हाथों टीम जज़्बा का सम्मान हुआ। टीम जज़्बा के सदस्यों में संयोजक संजय मतलानी के अलावा टीम जज़्बा के अध्यक्ष विनय वर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद कलाम, महेंद्र चतुर्थी, सचिव मोहम्मद नियाज़, सदस्य शुभम प्रेमानी, प्रकाश देबनाथ, महेश वाधवानी, सैय्यद सज्जाद शामिल रहे।
आगामी 20 दिसम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें हिन्दू एकता संगठन संस्था और जयश्री फाउंडेशन संस्था के सदस्य जज्बा टीम देंगे। इसके अलावा इसमें सोशल मीडिया पार्टनर के रूप में NSA सोशल एक्टिविस्ट्स की टीम भी सहयोग करेगी। इस शिविर में जमा होने वाला ब्लड थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को निशुल्क दिया जाएगा। साथ ही सभी रक्तदाताओं को ज़रूरत पड़ने पर उन्हें वापस भी लौटाया जाएगा। जिसकी वैधता 6 माह रहेगी। सभी रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए प्रशंसा पत्र और कोरोना काल में बचाव के लिए श्री शिवम मेडिकल स्टोर मुंगेलीनाका की ओर से सेफ्टी किट भी प्रदान की जाएगी।