मुश्किल में इमरान खान, पाकिस्तान के महत्वाकांक्षी रेलवे प्रोजेक्ट में चीन ने अटकाया रोड़ा
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) जिस CPEC को अपनी तमाम आर्थिक परेशानियों का आखिरी हल समझ रहा था, उससे चीन (China) ने तो सारे फायदे ले लिए लेकिन पाकिस्तान को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है.
दरअसल, चीन की सरकार पाकिस्तान में चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के तहत सबसे बड़े मेन लाइन 1 प्रोजेक्ट के लिए इस्लामाबाद द्वारा मांगी हुई दर पर पैसा देने में आनाकानी कर रही है. इस्लामाबाद ने इस प्रोजेक्ट के लिए चीन से 1% ब्याज दर पर फायनेंस मांगा. मेन लाइन- 1 रेलवे ट्रैक पाकिस्तान के दक्षिण में स्थिति कराची को पाकिस्तान के उत्तर में स्थित पेशावर से जोड़ता है.
राजनीतिक अस्थिरता के कारण पीछे खींचे हाथ
ऐसी खबरें आईं थीं कि पाकिस्तान में अस्थिर राजनीतिक माहौल के कारण चीन के वित्तीय संस्थान और बैंक, चीन के सबसे बड़े BRI इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के प्रमुख घटक चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) में निवेश करने में अनिच्छा दिखा रहे हैं.
ऐसे में यदि चीन का ऐसा ही रुख रहा तो यह कदम पाकिस्तान की पहले से ही पस्त अर्थव्यवस्था पर और बुरा असर डालेगा. उधर, पीएम इमरान खान ने भी बार-बार कहा है कि $60 बिलियन CPEC को पूरा करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह देश के सामाजिक-आर्थिक विकास को आगे बढ़ाएगा.
पाकिस्तान रेलवे के अनुसार, मेन लाइन -1 (ML-1) रेलवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए 21 जनवरी की तारीख तय की गई है लेकिन बीजिंग द्वारा कर्ज की शर्तों पर सहमत ने होने के बाद अब इस प्रोजेक्ट के समय पर शुरू होने की संभावना नहीं है.