मुश्किल में Kanye West, तलाक के अलावा दूसरे केसों में भरना पड़ेगा अरबों का जुर्माना
लॉस एंजिल्स. मशहूर रैपर और डिजाइनर कान्ये वेस्ट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. किम करदाशियां से तलाक का केस उनके सर पर है, तो अब उनके प्रोफेशनल ग्रुप Sunday Service के सदस्यों ने उनपर मुकदमे ठोंक दिए हैं, जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपए चुकाने पड़ सकते हैं.
श्रम कानूनों के उल्लंघन का आरोप
कान्ये वेस्ट पर अमेरिकी श्रम कानूनों के उल्लंघन का आरोप है. उनके ग्रुप संडे सर्विसेज के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनसे खूब सारा काम कराया गया, लेकिन पैसे नहीं दिए गए. इसके अलावा कार्यस्थल पर भी उनके साथ बदसलूकी की गई और सामान्य सुविधाएं भी नहीं दी गई. यही नहीं, कई लोगों के ये भी आरोप हैं कि उन्हें खाना खाने से भी रोका गया और वॉशरूम का इस्तेमाल भी नहीं करने दिया गया.
करीब 500 लोगों ने दर्ज कराया केस
कान्ये वेस्ट (Kanye West) के संडे सर्विसेज ग्रुप के 500 से अधिक लोगों ने ये केस लॉस एंजिल्स कोर्ट में दर्ज कराया है. लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार दो दिनों तक काम करने को मजबूर किया गया. उन्हें खाना भी नहीं दिया गया और न ही काम के दौरान उन्हें आराम करने का मौका दिया गया. ग्रुप के सदस्य माइकल पियरसन ने कहा कि हमसे काम तो लिया गया, लेकिन पैसे नहीं दिए गए. उन्होंने कहा कि काम के बदले में 500 डॉलर के भुगतान की बात कही गई थी, लेकिन कान्ये वेस्ट की कंपनी ने हमें फूटी कौड़ी तक नहीं दी.
तकनीकी कंपनी ने भी दर्ज कराया केस
माईचैनल इंक नाम की कंपनी ने भी कान्ये वेस्ट के संडे सर्विसेज ग्रुप पर केस दर्ज कराया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके लोगों से 6 महीने काम कराया गया, लेकिन उनकी मजदूरी नहीं दी गई. सूत्रों के मुताबिक ये केस हारने पर कान्ये वेस्ट को 30 मिलियन डॉलर तक की रकम देनी पड़ सकती है, जो 2 अरब 18 करोड़ से भी ज्यादा की राशि होती है.