मुस्लिम युवकों ने मंदिर में नमाज पढ़ी, 4 के खिलाफ केस, 1 अरेस्ट
मथुरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले में स्थित नंदगांव (Nandgaon) के नंदबाबा मंदिर (Nandbaba Nand Mahal Temple) में धोखे से नमाज (Namaz) पढ़ने के मामले में दिल्ली निवासी आरोपी फैजल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जामियानगर थाने के साथ आई मथुरा पुलिस फैजल को गिरफ्तार कर मथुरा के लिए रवाना हो गई है. आपको बता दें कि फैसल की नन्द गांव मंदिर में नमाज पड़ने की तस्वीरें वायरल हुई थी.
क्या था पूरा मामला?
दिल्ली की संस्था खुदाई खिदमतगार के सदस्य फैजल खान और मोहम्मद चांद गांधीवादी कार्यकर्ता निलेश गुप्ता और आलोक रत्न के साथ नंदगांव के नंदबाबा मंदिर पहुंचे. दोपहर 2:00 बजे युवकों ने यहां जोहर की नमाज अदा की. युवकों ने नमाज के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इस मामले पर मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी का कहना है कि उन्होंने नमाज अदा करने की कोई अनुमति नहीं दी थी. इन लड़कों से उनकी बातचीत जरूर हुई थी. लेकिन उन्होंने नमाज धोखे से पढ़ी है. जिसके बाद मंदिर प्रशासन की शिकायत पर फैजल खान और उसके दोस्त के एफआईआर दर्ज की गई है.
आरोपी फैजल ने मांगी माफी, कही ये बात
वहीं आरोपी फैजल का कहना है कि उनका इरादा गलत नहीं था. 20 सालों से वो सद्भावना यात्रा चला रहे हैं और जहां भी उन्हें मौका मिलता है वहां वह नमाज पढ़ लेते हैं. अगर किसी को उनके नमाज पढ़ने से तकलीफ पहुंची है तो उनसे माफी भी मांगते हैं. फैजल ने दावा किया इससे पहले भी वह और उनके साथी ना सिर्फ नमाज पढ़ते रहे हैं बल्कि भजन कीर्तन भी करते रहे हैं.