मृतक रिटायर्ड सैनिक की पहचान मझगवां निवासी के रूप में हुई

बलरामपुर. जिले के पुलिस चौकी वाड्रफनगर में सड़क हादसे में रिटायर्ड सैनिक की कार से जिस अज्ञात शख्स की मौत हुई थी उसकी पहचान तीसरे दिन सूरजपुर जिले के विकासखंड प्रतापपुर के नवनिर्मित ग्राम पंचायत मझगवां निवासी 35 वर्षीय रामलाल यादव पिता शिवनारायण के रूप में हुई है. दरअसल सोशल मीडिया के जरिए हादसे में मृतक की पहचान के लिए पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में तस्वीरें भेजी गई थी वहीं मृतक के परिजन लगातार खोजबीन में लगे हुए थे, जो कि मृतक घरसे घटना के 2 दिन पूर्व निकला हुआ था और रास्ते में अपनी बुआ के यहां एक रात गुजरने के बाद घर में बताया अनुसार अपने ससुराल विजयनगर के लिए बस द्वारा वाड्रफनगर पहुंचा. जहां से विजयनगर के लिए बस नहीं मिलने की वजह से अपने रिश्तेदार जो कि प्रेम नगर में रहते हैं. वहां के लिए पैदल ही निकल पड़ा था. जैसे जैसे ही वह बनारस रोड स्थित तालाब के पास पहुंचा और सामने से नशे में धुत रिटायर्ड सैनिक अपनी ब्रेजा कार  से एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए जैसे ही आगे निकलने की कोशिश की अचानक रामलाल को अपनी चपेट में ले लिया.

जिससे घटनास्थल पर ही रामलाल की मौत हो गई थी, परंतु नशे में धुत रिटायर्ड सैनिक लक्ष्मण मराबी उसके शव को कंधे पर लेकर लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलता हुआ पुलिस चौकी पहुंचा जिसके पूरे नगर में सनसनी फैल गई थी. वहीं मृतक  के खोजबीन के उपरांत पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में डाले गए फुटेज परिजनों ने भी देखा और तत्काल वाड्रफनगर पुलिस चौकी पहुच गए. मृतक के शव को  पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के पश्चात दफना दिया गया था. वही परिजनों के मनसा अनुरूप शव को परिजनों के समक्ष निकाल  कर पुलिस द्वारा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वही परिजनों के द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तांजलि वाहन से अपने गृह ग्राम ले गए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!