मेडिकल कालेज के हॉस्टल व अस्पताल के रेस्ट रुम में रहना होगा
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने कातिल कोरोना कोविड 19 से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किया है। संक्रमण को तीसरे स्टेज में जाने से रोकने, और इस वायरस को शिकस्त देने के लिए तैनात योद्धाओं को आगामी आदेश तक परिवार के बीच नही जाने का निर्देश दिया गया है
राज्य शासन ने प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों व जिला अस्पतालों में कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए अलग से वार्ड बनाने का आदेश दिया है। इसके तहत मेडिकल कालेज के सभी डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, रेसिडेंस डॉक्टरों व् नर्सिग स्टाफ को तैनात किया गया है। शासन ने कोरोना से लड़ने तैनात डॉक्टरों, नर्सिग स्टाफ सहित ड्यूटी में लगे कर्मचारियो को आगामी आदेश तक अपने घर नही जाने को कहा गया है। सिम्स में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को मेडिकल कालेज परिसर के हॉस्टल में रखा गया है। इन्हें नया सामान देने के साथ खाना, नास्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। डॉक्टर व् नर्सिग स्टाफ अस्पताल से सीधे अपने कमरे में जाएंगे, अस्पताल परिसर से बाहर जाने व् लोगों से मिलने जुलने पर भी रोक रहेगी। ऐसा वायरस के फैलाव को रोकने के लिये किया गया है।