मेडिकल स्टॉफ के लिए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पीपीई किट भेजा
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने देश में फैले कोरोना महामारी जैसी बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ के लोगों के उपयोग में लाई जाने वाली पीपीई किट गुजरात से मंगा कर 25 नग कलेक्टर के माध्यम से जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रमोद कुमार महाजन को उनके कार्यालय पहुंचा कर प्रदान की गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में फैली केरोना महामारी को खत्म करने में तथा इस महामारी से पीड़ित मरीजों के इलाज में डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ अपनी जान की परवाह ना करते हुए लगातार सेवायें दे रहे हैं तथा पूरी सजगता के साथ डॉक्टरों की टीम रात-दिन मेहनत कर इस महामारी से लोगों को बचाव हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन भी जारी कर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं ऐसे सभी डॉक्टरों मेडिकल स्टाफ तथा विभाग के सभी कर्मचारियों की जितनी तारीफ की जाए वह कम है श्री अग्रवाल ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि की जरूरत पड़ने पर वह सदैव सहयोग के लिए तत्पर हैं देश के सामने आए कोरोना रूपी महामारी जैसी विपत्ती में लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर टेक्निकल स्टाफ मेडिकल स्टाफ भगवान के रूप में लोगों की सेवा में लगे हैं इसलिए उनके ऊपर कोई विपत्ति ना है इसलिए हम से जो भी सहयोग होगा करेंगे तथा आमजनों से भी श्री अग्रवाल ने सहयोग की अपील की। यह किट श्री अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व एल्डरमेन प्रवीण दुबे राजेंद्र भंडारी मकबूल अली लाला भाभा एवं आलेख वर्मा ने पहुॅचायी।