April 14, 2020
मेडिकल हेल्प ऑन कॉल में 23 लोगों ने लिया चिकित्सकीय परामर्श
बिलासपुर. जिला प्रशासन, नगर निगम, स्मार्ट सिटी लिमिटेड और् इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से चल रहे मेडिकल हेल्प ऑन कॉल में मंगलवार को तीसरे दिन 23 लोगों ने फ़ोन कर अपनी स्वास्थ्य समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श लिया।
मेडिकल हेल्प ऑन कॉल में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक डॉ.अखिलेश वर्मा और डॉ.आर.के गुप्ता मौजूद रहे,जिन्होंने लोगों के कॉल अटेंड किए। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह देकर दवाइयां बताई। आगामी 25 अप्रैल तक यह सेवा जारी रहेगी जिसमेंआमजन अपनी स्वास्थ्य से संबधित समस्या या सलाह के लिए फोन नं .07752222900, 07752409740 पर दोपहर 12 से 2 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। गुरुवार को डॉ. विनोद तिवारी (अस्थि रोग विशेषज्ञ) और डॉ. माया दुबे(स्त्री रोग विशेषज्ञ) फोन पर मेडिकल डेस्क में रहेंगे जिनसे दोपहर 12 से 2 बजे के बीच कॉल कर स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए परामर्श लिया जा सकता है।