मेडिसिन बैंक के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को पहुंचाई राहत सामग्री


नोएडा. बिहार के कोशी (सुपौल) में लगभग 380 पंचायत के गाँवो में हर साल बाढ़ की वजह से सैकड़ों परिवारों को कई समस्याओं जैसे बीमारी, भुखमरी, कुपोषण,बुखार, चर्म रोग, हड्डी में कमजोरी और आंख, कान, नाक में तकलीफ आदि का सामना करना पड़ता है। बिहार सरकार, केंद्र सरकार और किसी भी निजी संस्थानों की ओर से कोई ठोस मदद नहीं मिल पा रहा था। ऐसे समय में नोयडा की मेडिसिन बैंक ने पहल करते हुए मदद के लिए आगे आई ।

बिहार में इन बाढ़ पीड़ितों की मदद के प्रयास में नोयडा से प्रणब जे पटर, गिरिराज बहेडिया व ब्रजेश शर्मा ने मिलकर मेडिसिन बैंक की ओर से लगभग 60 किलो सामान्य दवाइयाँ भेजी। ग्लोबल फ़ाउंडेशन संस्था का इकट्ठी की गयी दवाइयाँ बिहार भेजने में योगदान रहा। भेजी गयी दवाइयाँ *कोशी नवनिर्माण मंच* द्वारा सुपोल के मुसहरनिया, भुराही व तेलवा पंचायत में लगभग 500 से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सकों की सलाह से मुफ़्त में वितरीत की गई। इससे पहले मेडिसिन बैंक द्वारा असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दवाइयाँ भेजी गयी थी और आगे भी मेडिसिन बैंक पीड़ितों की मदद के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।

मेडिसिन बैंक में नोयडा से अस्सोटेक विण्डसर कोर्ट, अंतरिक्ष गोल्फ़ व्यू 1&2, लोटस पनाचे, सनशाइन हेलीयोस, महागुन मॉडर्न, हाइड पार्क, महगुन मेस्ट्रो, शताब्दी विहार व समृद्धि ग्रांड एवेन्यू के निवासियो का योगदान रहा। मेडिसिन बैंक मुहिम में आशीष पोद्दार, राकेश मोहन, आरपी खुराना, आशीष गुप्ता, दीक्षित रहेजा, शांतनु सेन, उत्कर्ष सिंह (टीवी 9 – भारतवर्ष), मधु भगत, अंजली सचदेवा, अजय पांडे, दुर्गा सुब्रमण्यम, इंद्राणी मुखर्जी, आलोक श्रॉफ, मीनाक्षी त्यागी, श्रेया शर्मा, ज्योति मलिक, अभिषेक मेहता, विशाल जोशी, अनिल भाटी, जितेंद्र कुमार, राकेश झा, एस पी सिंह, लीलेश शर्मा, ओ पी सागर, मुकेश वैश्य (नोएडा प्राधिकरण), शरद पुरोहित, प्रियरंजन कुमार सिंह व क़ोशी नवनिर्माण मंच की ओर से इंद्रनारायण सिंह, डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार व राजेंद्र सिंह की ओर से मदद मिली।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!