August 31, 2020
मेडिसिन बैंक के सदस्य लोगों की कर रहे है सहायता
जहां इस समय सारी दुनिया करोना वाइरस के कठिन समय से गुज़र रही है वही भारत के कुछ राज्यों में बाढ़ भी एक बड़ी समस्या बनी हुई हें। इस कठिन समय में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए नोयड़ा के प्रणब जे पटर, गिरिराज बहेडिया व ब्रजेश शर्मा ने मिलकर मेडिसिन बैंक का गठन किया, जिसमें नोयड़ा की भिन्न-भिन्न सोसायटीज से दवा इकट्ठा करके बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो में भेजी जा रही है। इन दवाओं में बुखार, संक्रमण, खांसी और सर्दी, दस्त, त्वचा रोग, आदि के इलाज भेजी गयी जो कैम्प लगा कर डॉक्टर्स द्वारा परामर्श के बाद बाढ़ पीड़ितों को वितरित की जायेंगी।
मेडिसिन बैंक में लोटस पनाचे, असोटेक विंडसर कोर्ट, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 1 और 2, शताब्दी विहार, समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, एटीएस वन हैमलेट, महागुन मॉडर्न, गुलशन इकेबाना, सनशाइन हेलिओस, हाइड पार्क, एक्सोटिका और महागुन माइस्ट्रो सोसायटीज के निवासियो ने मिलकर असम और बिहार के लिए 130 किलोग्राम दवाइयाँ
इकट्टी की। असम में दवाईया पहले से जा चुकी हें व दूसरी खेप की तेयारी बिहार के लिए हो चुकी हें।
इस मुहिम में मेडिसिन बैंक आशीष पोद्दार, राकेश मोहन, आरपी खुराना, आशीष गुप्ता, दीक्षित रहेजा, शांतनु सेन, उत्कर्ष सिंह (टीवी 9 – भारतवर्ष), मधु भगत, अंजली सचदेवा, अजय पांडे, दुर्गा सुब्रमण्यम, इंद्राणी मुखर्जी, आलोक श्रॉफ, मीनाक्षी त्यागी, श्रेया शर्मा, ज्योति मलिक, मुकेश वैश्य (नोएडा प्राधिकरण), शरद पुरोहित, प्रियरंजन कुमार सिंह, डॉ पीआर पटर, परमानंद गोस्वामी, आदि के सहयोग से ही सफल हो पाया हें।