July 17, 2020
मेधावी छात्रों को एनएसयूआई ने किया सम्मानित
बिलासपुर. बिलासपुर जिला NSUI के कार्य. अध्यक्ष रंजीत सिंह के द्वारा सीबीएसई के 10वी मे सर्वोत्तम अंक लाने वाले होनहार छात्राओं – संभावि अग्रवाल-98.4, अपर्णा गुप्ता – 98% , शुभी शर्मा – 98% को पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिसमे मुख्य रूप पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सीएमडी कॉलेज यामिनी सोनी, युवा कांग्रेस महासचिव निखिल सोनी, बिलासपुर NSUI विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय संयोजक सिद्धार्थ तिवारी मौजूद रहे।