मेयर इन काउसिल की बैठक : नगर निगम के 77 तालाबों का होगा ठेका, 7 तालाबों से हटेगी जलकुंभी


बिलासपुर. मेयर इन काउसिल की बैठक सोमवार को शाम 4 बजे विकास भवन स्थित दृष्टि सभागार में महापौर रामशरण यादव के अध्यक्षता में हुई इसमें 37 प्रस्ताव में चर्चा किया गया। नगर निगम सीमा में 94 तालाब है। इसमें से 17 तालाब ठेके पर है। 77 तालाब को ठेके पर देने का प्रस्ताव पास किया। वहीं 7 तालाब जलकुंभी होने के कारण दूषित हो गया है। उसकी साफ-सफाई कराई जाएगी। गर्मी में पानी की किल्लत न हो इसके लिए स्पेयर में पंप रखने का निर्देश जल विभाग को महापौर ने दिया है। महापौर रामशरण यादव ने कहा नगर निगम में 7०० पंप है। गर्मी शुरु होते ही पंप खराब होना शुरु हो जाता है। उन्होने कहा 3० से 35 पंप जल विभाग के पास स्पेयर में रहना चाहिए ताकि जहां का पंप खराब होगा वहां तुरंत बदल कर लगाया जा सके।

नगर निगम में 25 मार्च तक बजट के लिए प्रस्ताव मागा गया है। वहीं शहर के चारो दिशाओं के एंट्री में भव्य प्रवेश द्बार बनाने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम सीमा में शामिल ग्रामीण क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट की तार नहीं है। निगम में शामिल गांवों में खंभे के तार से स्ट्रीट लाईट जल रही है। अब इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट का केबल बिछाने का निर्णय लिया गया है। वहीं 3०० दैनिक टास्क बेसिक कर्मचारियों की सेवा एक दिन का सेवा ब्रेक करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही 1 से 17 तक के प्रस्ताव में पेशन योजना को स्वीकृति दी गई है। शनिचरी बाजार के 7 डेयरी व्यापारियों को गोकुल धाम में जगह दिया गया। गोकुल धाम में सड़क व आरसीसी नाली बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। राजकिशोर नगर के 13 दुकानों का निलामी किया जाएगा। शहर क उद्यानों, चौराहो, लैण्ड स्केपिंग रोड़ डीवाईडर में लगे पेड़ पौधो पर पानी डालने के लिए 5० कर्मचारी रखे जाएगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्बारा 2० करोड़ रुपए की घोषण की गई है। जिसे परिपालन में विस्तृत ड्राइंग डिजाईन, साइड प्लान प्रस्ताव तैयार करने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके तहत आरसीसी नाला, रोड़ डामरीकरण,ड्रेन कवर और कास्ट स्लेब आदि निर्माण किया जाएगा।

व्यापार विहार स्मार्ट सड़क का नाम रामबाबू सोनथलिया मार्ग  होगा
महाराणा प्रताप चौक से व्यापार विहार के आगे तक निर्माणाधिन स्मार्ट सिटी रोड़ का नामकरण स्वर्गीय रामबाबू सोनथलिया के नाम पर रखने पर रखने की सहमति सभी सदस्यों ने दी। बैठक में सभापति शेख नजीरुद्दीन , नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, एमआईसी सदस्य अजय यादव,सीताराम जायसवाल,राजेश शुक्ला, सुनिता नामदेव गोलय, पुष्पेंद्र साहू, संध्या तिवारी, भरत कश्यप, परदेशी राज सहित अन्य एमआईसी सदस्य व नगर निगम अधिकारी मौजूद रहें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!