April 14, 2020
मेयर और सभापति ने डीपूपारा तालाब के बगल की खाली जमीन में अस्थाई सब्जी मंडी लगवाने लिया जायजा
बिलासपुर. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए नगर निगम के मेयर और सभापति ने विद्यानगर, विनोबानगर, तारबाहर डिपूपारा के नागरिकों को उनके मोहल्ले में ही सब्जी मुहैया कराने डीपूपारा तालाब के बगल में सब्जी मंडी लगाने की व्यवस्था बनाई है। मेयर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरूद्दीन ने इस वार्ड के पूर्व पार्षद कार्टर रेड्डू, पंचराम सूर्यवंशी व दिलीप कक्कड़ के साथ डिपूपारा तालाब के बगल में खाली जमीन पर अस्थाई सब्जी मंडी लगवाने के लिए जायजा लिया। इसका उद्देश्य सब्जी मंडियों में भीड़ कम कर यहां के नागरिकों को मोहल्ले में ही सब्जी मुहैया कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। उन्होंने एमआईसी सदस्य अजय यादव एवं सांई भास्कर को यहां व्यवस्था बनाने निर्देश दिए कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और बिना मॉस्क के यहां कोई न आए। इसका पालन कराकर लोगों को सब्जी मुहैया कराएं। मेयर और सभापति यहां डिपूपारा तारबाहर इलाके में सेनेटाइज कराने पहुंचे थे, जहां उन्होंने तालाब के बगल में खाली जमीन को देखकर यहां अस्थाई सब्जी मंडी लगवाने का निर्देश दिया।