मेयर के नेतृत्व में की गई जिला हास्पिटल परिसर की सफाई,सेवासत्ता के तहत की गई सफाई

बिलासपुर. मेयर किशोर राय के नेतृत्व में सेवासत्ता अभियान के तहत जिला हास्पिटल परिसर की सफाई की गई। मेयर श्री राय ने शहर की सफाई व्यवस्था के लिए सतत प्रयास करने की बात कही।मेयर श्री किशोर राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवासत्ता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर जिला अस्पताल परिसर, उद्यान व ओपीडी की सफाई की गई। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था यहां निवासरत हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। निगम अपनी सफाई व्यवस्था को बेहतर करने सतत प्रयासरत है। इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र के वासियों से पलास्टिक केरीबेग उपयोग नहीं करने की अपील की। सफाई अभियान में निगम सभापति श्री अशोक विधानी, एमआईसी सदस्य श्याम साहू, बंशी साहू, प्रकाश यादव, पार्षद गणेश रजक, दिनेश देवांगन, मीना गोस्वामी, मंजीत गोस्वामी, नीता साहू, नारायण गोस्वामी, राजा नंदवानी, कमल कौशिक सहित सिविल सर्जन एवं अस्पताल स्टाफ शामिल हुए।