मेयर ने किया 54 लाख के कार्यों का भूमिपूजन

बिलासपुर. रविवार को मेयर श्री रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 62 में 54 लाख की लागत से  निर्माण होने वाले आरसीसी नाली एवं सीसी सड़क  का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य करने के निर्देश दिए।वार्ड क्रमांक 62 में पार्षद राजेंद्र शुक्ला की उपस्थिति में रविवार को विभिन्न जगह 54 लाख की लागत से होने वाले आरसीसी नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्यों का मेयर श्री रामशरण यादव ने भूमि पूजन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरसीसी नाली के निर्माण से एक तरफ जहां क्षेत्र के निवासियों को पानी निकासी संबंधित समस्या से छुटकारा मिलेगा, वही सीसी सड़क बनने से आवागमन की भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित निगम के अधिकारियों एवं ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ सभी कार्य करने के निर्देश दिए। मेयर श्री यादव ने आवश्यकतानुसार कार्यों का निरीक्षण करने एवं जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन के अनुसार कार्य करने की बात कही। इससे पूर्व मेयर श्री यादव एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान मेयर श्री यादव ने समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के निवासी एवं निगम के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रेस कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में हुए शामिल
त्रिवेणी भवन में आयोजित प्रेस कर्मचारी संघ के सम्मान समारोह में मेयर श्री रामशरण यादव एवं सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!