मेयर ने बांटे बीपीएल कार्ड आज से लगेगा 10 और वार्ड में कार्ड वितरण शिविर

बिलासपुर.12 वार्डों में बीपीएल कार्डो का वितरण शुरू हो गया है। कार्ड वितरण के पहले दिन मेयर श्री किशोर राय ने विभिन्न शिविर स्थल का निरीक्षण कर हितग्राहियों को कार्ड का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कार्ड वितरण से संबंधित किसी भी तरीके की परेशानी हितग्राहियों को ना हो इसका ध्यान रखने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।नगर निगम द्वारा पूर्व में गरीबी रेखा कार्ड का सत्यापन एवं नवीनीकरण शिविर लगाया गया था। इसमें हितग्राहियों का सत्यापन एवं नवीनीकरण होने के बाद मंगलवार से नवीन गरीबी रेखा कार्ड का वितरण 12 वार्डों में शुरू किया गया है। कार्ड वितरण के पहले दिन मेयर श्री किशोर राय ने विभिन्न शिविर स्थलों में निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर श्री  किशोर राय ने हितग्राहियों को कार्ड का वितरण किया। इसी दौरान उन्होंने शिविर में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को बीपीएल कार्ड वितरण में विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड के प्रत्येक हितग्राहियों को कार्ड का वितरण होना चाहिए। इसके लिए शिविर स्थलों में समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कार्ड लेने से सबन्धित हितग्राहियों को किसी भी तरीके की असुविधा या परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात कहीं।
आज से और 10 वार्डों में लगेगा कार्ड वितरण शिविर
मंगलवार से 12 वार्ड में बीपीएल कार्ड वितरण के लिए शिविर चल रहा है। इसी तरह बुधवार से 10 अन्य वार्ड में बीपीएल कार्ड वितरण शिविर लगेगा। इन वार्डों में वार्ड क्रमांक 27 लाला लाजपत राय नगर के लिए लाला लाजपत राय स्कूल में, वार्ड क्रमांक 23 अशफाक उल्ला नगर के लिए लाला लाजपत राय स्कूल में, वार्ड क्रमांक 35 इंदिरा नगर के लिए दुर्गा पंडाल सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 36 तात्या टोपे नगर के लिए वामन राव गोरे शाला भवन, वार्ड क्रमांक 39 महाराणा प्रताप नगर के लिए सिंधु धर्मशाला महाराणा प्रताप नगर,  वार्ड क्रमांक 41 शंकर नगर के लिए शासकीय प्राथमिक शाला शंकर नगर,  वार्ड क्रमांक 52 शहीद मंगल पांडे नगर के लिए हेमू नगर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 53 वीर सावरकर नगर के  लिए जबड़ा नाला, वार्ड क्रमांक 60 कन्ट्रक्शन कालोनी के लिए दुर्गा पंडाल स्टेशन रोड में शिविर का आयोजन होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!