मेयर व सभापति ने किया बंधवापारा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण

बिलासपुर. बुधवार को मेयर श्री रामशरण यादव व सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन ने बंधवापारा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर श्री रामशरण यादव ने बरसात पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर श्री रामशरण यादव ने 4 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत से पीपीपी मोड पर बन रहे तालाब निर्माण के लेआउट व ड्राइंग-डिजाइन की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि तालाब निर्माण में यहां बच्चों के लिए गेमिंग जोन, नौका विहार के साथ फूड जोन भी रहेगा। यहां लोगों को मार्निंग-इवनिंग वाक के साथ मनोरंजन के भरपूर साधन भी मिलेंगे। मेयर श्री रामशरण यादव ने कहा कि इतने बड़े क्षेत्र में शहरवासियों को मनोरंजन के साथ हरा-भरा महौल देने के लिए तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। इसमें शहरवासियों के रूचि के अनुरूप मनोरंजन के सभी साधन होने चाहिए। इस दौरान उन्होंने बरसात पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन ने कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही। इस दौरान मेयर व सभापति ने तालाब क्षेत्र का भ्रमण कर सौंदर्यीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान निगम के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश बरूआ सहित अमृत मिशन के अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!