मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता बैलन डी’ओर अवॉर्ड, रोनाल्डो पीछे छूटे

पेरिस. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी उपलब्धियों में एक और ताज जोड़ लिया है. वे एक बार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए हैं. लियोनेल मेसी ने पेरिस में सोमवार रात हुए समारोह में रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी’ओर अवॉर्ड (Ballon d`Or) जीता. बार्सिलोना के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक (Virgil van Dijk) और युवेंट्स के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) को पीछे छोड़ा. वान विक दूसरे और क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे. अमेरिका की मेगन रेपिनो (Megan Rapinoe) साल की बेस्ट महिला फुटबॉलर चुनी गईं. उन्होंने दूसरी बार यह सम्मान हासिल किया है. 

लियोनेल मेसी ने चार साल बाद यह पुरस्कार जीता है. पिछली बार वे शीर्ष तीन फुटबॉलरों में जगह नहीं बना पाए थे. 2018 में रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले क्रोएशिया के लुका मोद्रिच ने यह अवॉर्ड जीता था. लियोनेल मेसी ने इस साल बैलन डी’ओर अवॉर्ड (Ballon d`Or Award) जीतकर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है. अब मेसी के नाम सबसे अधिक बैलन बैलन डी’ओर अवॉर्ड (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) हैं. रोनाल्डो 5 अवॉर्ड (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. 

लियोनेल मेसी इस साल जबरदस्त फॉर्म में है. वे 53 मैचों में 46 गोल दाग चुके हैं. उन्होंने ला लिगा के पिछले सीजन में 34 मैच में उन्होंने 36 गोल दागे और उनका क्लब चैंपियन भी बना था. लियोनेल मेसी ने हाल ही में चैंपियंस लीग में 34 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने पिछले हफ्ते बुधवार को खेले एक मुकाबले में डोर्टमंड के खिलाफ गोल कर यह उपलब्धि हासिल की. मेसी से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्पेन के राउल ने 33 टीमों के खिलाफ गोल किए थे.

लियोनेल मेसी ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ‘10 साल बीत गए, जब मैंने पहली बार ये सम्मान हासिल किया था. उस वक्त मैं 22 साल का था और अपने तीन भाइयों के साथ यहां पहुंचा था. मुझे अगले कुछ साल और फुटबॉल खेलने की उम्मीद है. मैं जानता हूं कि रिटायरमेंट की उम्र करीब है. इसलिए मैं हर लम्हे को जी रहा हूं.’

महिला वर्ग में दूसरी बार बेस्ट फुटबॉलर चुनी गईं मेगन रेपिनो ने कहा, ‘मेरे लिए यह साल शानदार रहा. मैं अपनी टीम के साथियों, कोच और यूएस फुटबॉल फेडरेशन का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. इन सबके सहयोग की बदौलत ही मैं मैदान पर ऐसा प्रर्दशन कर पाई.’ रेपिनो दो बार बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले नॉर्वे की एडा हैगरबर्ग ऐसा कर चुकी हैं. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!