‘मैंने जेके को थप्पड़ मारा और मुझे कोई अफसोस नहीं है’, इस हेडलाइन पर मचा बवाल
लंदन. ब्रिटेन के The Sun टैब्लॉयड में फ्रंट-पेज पर छपे एक लेख पर घरेलू दुर्व्यवहार (Domestic abuse) के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है, इस लेख में ‘हैरी पॉटर’ की लेखिका जे.के. राउलिंग (J K Rowling) के पूर्व पति ने कहा कि उसने राउलिंग को मारा था. जे.के. राउलिंग ने इस हफ्ते ये खुलासा किया था कि वो अपनी पहली शादी में घरेलू हिंसा का शिकार हुई थीं और उन्होंने ‘गंभीर यौन हमला’ झेला था.
‘द सन’ ने शुक्रवार को राउलिंग के पहले पति, जॉर्ज अरैंटेस का इंटरव्यू किया, और उसे फ्रंट-पेज पर इस हेडलाइन के साथ छापा- ‘मैंने जेके को थप्पड़ मारा और मुझे कोई अफसोस नहीं है.’
जब उनसे इस कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मैंने जोआन को थप्पड़ तो मारा था लेकिन उसके साथ लगातार हिंसा नहीं हुई थी. उसे थप्पड़ मारने का मुझे कोई अफसोस नहीं है.’
घरेलू हिंसा चैरिटी रिफ्यूजी की संचालन निदेशक जेन किपर ने कहा कि लेख का शीर्षक ‘गैर-जिम्मेदाराना है क्योंकि यह निराशाजनक है’.
उन्होंने कहा- ‘इस शीर्षक ने राष्ट्रीय मीडिया को घरेलू हिंसा के अपराधियों को उनके कार्यों को सही ठहराने का प्रयास किया है.’ उनके मुताबिक ये हेडलाइन बेहद ‘चौंकाने वाली’ है और ऐसे समय दी गई है जब कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतें 66 प्रतिशत बढ़ गई हैं.
उन्होंने सवाल किया- ‘यह फ्रंटपेज पीड़ितों को क्या संदेश देता है? यही कि, हिंसा करने वालों को उनके किए को सही ठहराने के लिए मीडिया की सुर्खियों में जगह दी जाएगी? यही कि, उनके द्वारा की गई हिंसा जायज है? यही कि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता?’
स्कॉटलैंड की एक चैरिटी स्कॉटिश वीमेन एड, जहां राउलिंग अब रहती हैं, ने कहा कि वो फ्रंट पेज ‘वीभत्स’ था.
उन्होंने कहा- ‘स्कॉटलैंड के सैकड़ों महिलाएं और बच्चे जिन्होंने घरेलू हिंसा झेली है और जो इसके साथ जी रहे हैं, उस हिंसा के आतंक और डर पर ‘द सन’ ने एक थप्पड़ रसीद किया है. दशकों तक, घरेलू हिंसा के शिकार लोग अपनी पीड़ा किसी से कह नहीं सके क्योंकि उनके आसपास का समाज ‘उनके दर्द को कम आंकेगा और उन्हीं के शब्दों को उनके खिलाफ इस्तेमाल करेगा.’
उन्होंने कहा- ‘उनके अपराधी उस मंच का इस्तेमाल करके उन्हें शर्मिंदा करेंगे और दोष देंगे. और कुछ भी नहीं बदलेगा. आज ‘द सन’ वही अपराधी है.
‘द सन’ ने एक बयान में कहा कि उन्हें राउलिंग के पूर्व पति के कमेंट्स बेहद ‘घृणित’ लगे और उन्होंने इस बात का ख्याल रखा कि उसे अपने कवरेज में ‘बीमार’ दिखाया जाए. निश्चित रूप से हमारा कोई इरादा नहीं था कि घरेलू हिंसा का महिमामंडन किया जाए या इसका पक्ष लिया जाए. हमारा इरादा सिर्फ एक अपराधी को उजागर करना था जिसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था. हमारी सहानुभूति हमेशा पीड़ितों के साथ हैं.’
राउलिंग ने एक लंबे ब्लॉग पोस्ट में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया था जिसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर महिलाओं के बारे में अपने कमेंट के बारे में खुलकर बताया था, जिससे विवाद छिड़ गया था.