मैं रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स को गेंदबाजी करना चाहूंगा क्योंकि उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं : होल्डिंग


माइकल होल्डिंग अपने युग के दौरान सबसे डरावने गेंदबाजों में से एक थे. कोई भी बल्लेबाज जिसने अपने चरम पर उनका सामना किया हो, आपको बताएगा कि वह सबसे तेज गति का सामना करने वाले खिलाड़ियों में से एक था. ऐसी थी होल्डिंग की क्लास. उनके पास गति के साथ स्विंग जो उन्हें बेहद खतरनाक बनाती थी. हालांकि, अब समय बदल गया है, क्रिकेट विकसित हुआ है और इस तरह से खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा है जो काफी आसान दिखता है लेकिन पहले ऐसा नहीं था, उस दौरान रन बनाना मुश्किल था. 100 की रन रेट से बल्लेबाजी भी उस दौरान महान मानी जाती थी.

लेकिन जब से टी20 क्रिकेट का विकास हुआ है, बल्लेबाजी काफी बदल गई है. एक इंटरव्यू में, होल्डिंग से पूछा गया कि वो रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स जैसे आधुनिक बल्लेबाजों को आज के दौर में किस तरह से गेंदबाजी करते. होल्डिंग ने कहा, ” मुझे लगता है कि बल्लेबाज गेंदबाजों की गति के अनुसार अपने शॉट्स खेलते हैं. आप जिन खिलाड़ियों और जिन शॉट्स के बारे में बात कर रहे हैं, मैं उन्हें असली गति से किसी के खिलाफ उन शॉट्स को खेलते हुए देखना चाहूंगा.”

उन्होंने कहा, “उदाहरण के लिए डेल स्टेन हो या ब्रेट ली या फिर शोएब अख्तर. अगर वे उस गति के विपरीत शॉट खेल सकते हैं तो मुझे चिंता होने लगेगी कि मैं क्या करने जा रहा हूं. मैं जिस तरह की गति से गेंदबाजी करता था, उसे देखते हुए मैं उन शॉट्स के बारे में चिंतित नहीं होता.”

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी 20 विश्व कप नहीं हो पाता है तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आयोजित करना चाहिए.

होल्डिंग ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आईसीसी इस मकसद से टी 20 विश्व कप में देरी करेगा कि आईपीएल के लिए जगह बना सके. यह आस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी निश्चित तारीख से पहले किसी को भी देश में आने की अनुमति नहीं देंगे.” उन्होंने कहा, “अगर टी 20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर नहीं होता है तो बीसीसीआई के पास इस घरेलू टूर्नामेंट को आयोजित करने का पूरा अधिकार है.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!